Monday, August 31, 2015

The Truth of Life

बहुत ही खूबसूरत लाईनें..

किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!
डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!
अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती..!
बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...!!"
"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो, ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो ! एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से! रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर जीवन अमीर जरूर बना देते है "
आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू - सड़क वही रहेगी |

आप टाइटन पहने या रोलेक्स - समय वही रहेगा |

आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग - आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे |

आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में - आपका समय तो उतना ही लगेगा |

भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं | एक सत्य ये भी है कि धनवानो का आधा धन तो ये जताने में चला जाता है की वे भी धनवान हैं |
कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....
पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।
:👌 शानदार बात👌

बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल डालो..||

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...

‬: 'कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...
महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!..

Wednesday, August 19, 2015

પી.એચ.ડી

આપણે
પી.એચ.ડી થઈએ કે ન થઈએ
તે બહુ મહત્વનું નથી,
પરંતુ
આપણું જીવન એ કક્ષાનું હોવું જોઈએ કે

અન્યને
આપણા જીવન પર
પી.એચ.ડી કરવાની પ્રેરણા મળે….

જિંદગી

જિંદગી
એક ગરગડી પર વીંટાળેલા દોરા જેવી છે.
છેડો જેમ નજીક આવે
તેમ તેમ
વધારે ઝડપથી ભાગવા લાગે !

તણખલુ

તણખલુ ઊડીને આંખમાં પડે તો
ડુંગર પણ ઢંકાઈ જાય.
તણખલું એક પછી એક
સુગરીની ચાંચમાં ચઢે તો
કળાત્મક માળો રચાઈ જાય.
જીવન તણખલું બનીને ઊડે તો એ
ખુદ પરમાત્મા બની જાય.

આવડત તો છે

આવડત તો છે સૌ કોઇ માં કઈ કરવાની,
બસ નથી તો માત્ર ધીરજ, કોઈને કઈ કરતા જોવાની.

આવડત તો છે સૌ કોઈ માં કઈ લખવાની,
બસ નથી, તો માત્ર ધીરજ પૂર્વક એને વાંચવાની.

આવડત તો છે સૌ કોઇ માં ખુબ સારું બોલવાની
બસ નથી, તો માત્ર ધીરજ કોઇને બોલતા સાંભળવાની.

આવડત તો છે સૌ કોઇ માં ઉપદેશ આપવાની
બસ નથી, તો માત્ર ધીરજ હાર ને સ્વીકારવાની.

આવડત તો છે સૌ કોઇ માં પ્રભુ ને મળવાની
બસ નથી, તો માત્ર ધીરજ જાત ને જાણવાની.

આવડત તો છે સૌ કોઇ માં જિંદગી ને જીવવાની
બસ નથી, તો માત્ર ધીરજ મોત ને મોડી મળવાની.

અંકિત વ્યાસ
અમદાવાદ

Tuesday, August 11, 2015

स्वर्ग और नरक की परिभाषा

महाराज जनक के जीवन में कोई भूल हो गई थी। 
मरने पर उन्हें यमलोक जाना पड़ा। वहां उससे कहा गया- 
नरक चलो। महाराज जनक तो ब्रह्मज्ञानी थे। 
उन्हें क्या स्वर्ग, क्या नरक। 
वे प्रसन्नतापूर्वक चले गए। 
नरक में पहुंचे तो चारों ओर से पुकार आने लगी- 
'महाराज जनक जी! तनिक यहीं ठहर जाइए।'

महाराज जनक ने पूछा- 'यह कैसा शब्द है?' 

यमदूतों ने कहा-'नरक के प्राणी चिल्ला रहे हैं।' 

जनक ने पूछा-'क्या कह रहे हैं ये?' 

यमदूत बाले-'ये आपको रोकना चाहते हैं।' 

जनक ने आश्चर्य से पूछा-'ये मुझे यहां क्यों रोकना चाहते हैं?' 

यमदूत बोले- 'ये पापी प्राणी अपने-अपने पापों के अनुसार यहां दारुण यातना भोग रहे हैं। इन्हें बहुत पीड़ा थी। अब आपके शरीर को स्पर्श करके वायु इन तक पहुंची तो इनकी पीड़ा दूर हो गई। इन्हें इससे बड़ी शांति मिली।' 

जनक जी बोले-'हमारे यहां रहने से इन सबको शांति मिलती है, इनका कष्ट घटता है तो हम यहीं रहेंगे।'

तात्पर्य यह है कि भला मनुष्य नरक में पहुंचेगा तो नरक भी स्वर्ग हो जाएगा और बुरा मनुष्य स्वर्ग में पहुंच जाए तो स्वर्ग को भी नरक बना डालेगा। अतः देखना चाहिए कि हम अपने चित्त में नरक भरकर चलते हैं या स्वर्ग लेकर। जब हमें लगता है कि समस्त विश्व मेरी आत्मा में है, तब रोग-द्वेष, संघर्ष-हिंसा के लिए स्थान कहां रह जाता है? 

- स्वामी प्रेमानन्द पुरी पागल बाबा के प्रवचनों से

Saturday, August 8, 2015

‘वक्त’ बीत रहा है ,

🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो कितना अच्छा होता”
बाद मेँ……….
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नहीं………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए………
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀

Truth of life

'समय' न लगाओ तय करने में,
आप को करना क्या है.
वरना 'समय' तय कर लेगा कि,
आपका क्या करना है.. .
पैसा एक ही भाषा बोलता है,
अगर तुमने "आज" मुझे बचा लिया तो..
"कल" मै तुम्हे बचा लूंगा

"पैसा फिर कहता है,
भले मैं उपर साथ नहीं जाऊंगा पर
जब तक मै नीचे हूँ
तुझे बहुत उपर लेके जाऊंगा.."

Truth of life👌👍

Sent by OMKAR Group

Friday, August 7, 2015

“પારકી” શબ્દને ત્યજીને .......

“મમ્મી આ પિયર શું હોય? ” – સામેની બર્થ પર એક નાની માંજરી આંખોવાળી ઢીંગલી પૂછી રહી એની મમ્મીને..

“બેટા.. પિયર એટલે.... મમ્મીના પપ્પાનું ઘર!” – પોતાની લાડલીની ચોટી સરખી કરતા મમ્મીએ સરળ શબ્દોમાં જવાબ આપ્યો.

“પણ મમ્મી, નાનાજી તો ભગવાનદાદા પાસે જતા રહ્યા છે.. તો તારું પિયર ભગવાનદાદાનું ઘર એટલે કે ટેમ્પલ કેહવાય?”- આંખો પટ-પટાવતા સંપૂર્ણ નિર્દોષતાથી એ ઢીંગલી પૂછી રહી.

“નાં બેટા, તારા મામાનું ઘર છે ને, એ પહેલા નાનાજીનું ઘર હતું- એટલે એ મમ્મીનું પિયર કહેવાય.”- ફરી શક્ય એટલા ઓછા શબ્દોમાં મમ્મીએ જવાબ આપ્યો, જવાબમાં જેટલા વધુ શબ્દો એટલા જ વધુ પ્રશ્નો -એ સમઝીને જ તો!

“મમ્મી, આપણે દર વેકેશનમાં મામાનાં ઘેર જઈએ ત્યારે તું કેટલી જુદી હોય. સવારે નિરાંતે ઉઠે. બધું કામ કરતા-કરતા મસ્ત મઝાના ગીતો ગાતી જાય, બપોરે મામા પાસે પિક્ચરની સીડી મંગાવીને પિક્ચર જુવે, સાંજે કામ કરતા કરતા અમને કેટલી સ્ટોરીઝ કરે.. મામાના કબાટમાંથી શોધી શોધીને બુક્સ કાઢીને રાતે જાગી જાગીને વાંચે... મને બૌ ગમે જયારે તું આ બધું કરે.. તું એકદમ ખુશ અને બ્યુટીફૂલ લાગે મમ્મી.”- માંડ નવ-દસ વર્ષની ટબુડી એ વાત જોઈ ગઈ જે કદાચ આપણો પુખ્ત સમાજ જોઈ કે સમઝી નથી શકતો...

“બેટા હું મામાનાં ઘેર કે દાદાના ઘેર, બધે જ ખુશ જ હોઉં છું... ”- દીકરીના અણધાર્યા લાગણીભીના શબ્દો મમ્મીને નિશબ્દ કરી ગયા.

“હા મમ્મી , તું આમ તો ખુશ જ હોય છે પણ... દાદા નાં ઘેર તું ક્યાંક ખોવાઈ જાય છે. આખો દિવસ મારા, પપ્પા કે દાદા-દાદી માટે આમ તેમ દોડ્યા જ કરે છે.. તું ખુશ હોય છે ખરી પણ એવી “જુદી ખુશ” નહિ જેવી તું મામાના ઘેર હોય છે ... એવું કેમ હોય મમ્મી?” – નાની ઢીંગલીના સવાલનો મમ્મી પાસે કોઈ જવાબ નાં હતો.. દીકરીને છાતીસરસી ચાંપીને મમ્મી હસી રહી, પોતે ખુશ છે એ બતાવવા...

આવો...............................આપણા કુટુંબની સ્ત્રીઓ -માત્ર વેકેશનની થોડી ક્ષણો નહિ, આખી જીન્દગી દિલથી જીવી અને માણી શકે એવા સમાજનું ઘડતર કરીએ.....આરામ કરવા, શ્વાસ લેવા, હળવા થવા કે પછી મન ભરીને પોતાના શોખ પુરા કરવા પિયર જવાની રાહ નાં જોવી પડે- એવા “ઘર” આપીએ દરેક સ્ત્રીને!

પિતા, પતિ કે પુત્રની મરજી અને અસ્તિત્વથી અલગ પોતાનું નોખું અસ્તિત્વ વિકસાવી અને જીવી શકે એવી આબોહવા અને વાતાવરણ આપીએ.. આપણા જીવનની દરેક સ્ત્રીને!

આવો – “પારકી” શબ્દને ત્યજીને - “પોતાનાપણા”-ની સલામતી, હુંફ અને લાગણી આપીએ આપણી માં, પત્ની, બહેન અને દીકરીને..!

હેં, હરિ, સાવ માણસ જેવું કરવાનું?

🌹દઈ વચન પછી નઈ અવતરવાનું?
હેં, હરિ, સાવ માણસ જેવું કરવાનું?

લીલાની વાતો ને ચમત્કારની આશમાં
આમ રોજ ઉઠીને અમારે કરગરવાનું?

ગીતાનું જ્ઞાન બધું પોથી માં રાખી ને
તારું કીધું સાચું માની રોજ રટવાનું?

નથી કોઈ પ્રમાણ, ગોવર્ધન ઉપડ્યાનું
જે આવી પડે તે બધું અમારે સહેવાનું?

ના કોઈ પ્રમાણ, કે ના કોઈ ઠેકાણું
તોય સર્વવ્યાપ્ત છે એવું અમારે કહેવાનું?

સૌ શૃંગાર ને છપ્પનભોગ ધરીએ તોય
શિખરની ધજાની જેમ રોજ ફફડવાનું?

મળી નવરાશ તો લખી બે લીટી ફરિયાદની
જવાબ મળશે માની, આમજ ભટકવાનું?

દઈ વચન પછી નઈ અવતરવાનું?

હેં, હરિ, સાવ માણસ જેવું કરવાનું?🌸🌸

Thursday, August 6, 2015

वैज्ञानिक कारण हैं..

वैज्ञानिक कारण हैं..

एक गोत्र में शादी क्यूँ नहीं....


एक दिन डिस्कवरी पर जेनेटिक
बीमारियों से सम्बन्धित एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
देख रहा था ... उस प्रोग्राम में एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा की जेनेटिक बीमारी न हो इसका एक ही इलाज है और वो है "सेपरेशन ऑफ़
जींस".. मतलब अपने नजदीकी रिश्तेदारो में विवाह नही करना चाहिए ..क्योकि नजदीकी
रिश्तेदारों में जींस सेपरेट (विभाजन) नही हो पाता और जींस लिंकेज्ड
बीमारियाँ जैसे हिमोफिलिया, कलर ब्लाईंडनेस, और
एल्बोनिज्म होने की १००% चांस होती है ..
फिर मुझे
बहुत ख़ुशी हुई जब उसी कार्यक्रम में ये
दिखाया गया की आखिर हिन्दूधर्म में
हजारों सालों पहले जींस और डीएनए के बारे में
कैसे
लिखा गया है ? हिंदुत्व में कुल सात गोत्र होते
है
और एक गोत्र के लोग आपस में शादी नही कर
सकते
ताकि जींस सेपरेट (विभाजित) रहे.. उस वैज्ञानिक ने
कहा की आज पूरे विश्व
को मानना पड़ेगा की हिन्दूधर्म ही विश्व का
एकमात्र
ऐसा धर्म है जो "विज्ञान पर आधारित" है !
हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क:

1- कान छिदवाने की परम्परा:

भारत में लगभग सभी धर्मों में कान छिदवाने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क-
दर्शनशास्त्री मानते हैं कि इससे सोचने की शक्त‍ि बढ़ती है। जबकि डॉक्टरों का मानना है कि इससे बोली अच्छी होती है और कानों से होकर दिमाग तक जाने वाली नस का रक्त संचार नियंत्रित रहता है।

2-: माथे पर कुमकुम/तिलक

महिलाएं एवं पुरुष माथे पर कुमकुम या तिलक लगाते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आंखों के बीच में माथे तक एक नस जाती है। कुमकुम या तिलक लगाने से उस जगह की ऊर्जा बनी रहती है। माथे पर तिलक लगाते वक्त जब अंगूठे या उंगली से प्रेशर पड़ता है, तब चेहरे की त्वचा को रक्त सप्लाई करने वाली मांसपेशी सक्रिय हो जाती है। इससे चेहरे की कोश‍िकाओं तक अच्छी तरह रक्त पहुंचता

3- : जमीन पर बैठकर भोजन

भारतीय संस्कृति के अनुसार जमीन पर बैठकर भोजन करना अच्छी बात होती है।
वैज्ञानिक तर्क- पलती मारकर बैठना एक प्रकार का योग आसन है। इस पोजीशन में बैठने से मस्त‍िष्क शांत रहता है और भोजन करते वक्त अगर दिमाग शांत हो तो पाचन क्रिया अच्छी रहती है। इस पोजीशन में बैठते ही खुद-ब-खुद दिमाग से एक सिगनल पेट तक जाता है, कि वह भोजन के लिये तैयार हो जाये।

4- : हाथ जोड़कर नमस्ते करना

जब किसी से मिलते हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते अथवा नमस्कार करते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है। एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले व्यक्त‍ि को हम लंबे समय तक याद रख सकें। दूसरा तर्क यह कि हाथ मिलाने (पश्च‍िमी सभ्यता) के बजाये अगर आप नमस्ते करते हैं तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते। अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।

5-: भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से

जब भी कोई धार्मिक या पारिवारिक अनुष्ठान होता है तो भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से होता है।
वैज्ञानिक तर्क- तीखा खाने से हमारे पेट के अंदर पाचन तत्व एवं अम्ल सक्रिय हो जाते हैं। इससे पाचन तंत्र ठीक तरह से संचालित होता है। अंत में मीठा खाने से अम्ल की तीव्रता कम हो जाती है। इससे पेट में जलन नहीं होती है।

6-: पीपल की पूजा
तमाम लोग सोचते हैं कि पीपल की पूजा करने से भूत-प्रेत दूर भागते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- इसकी पूजा इसलिये की जाती है, ताकि इस पेड़ के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े और उसे काटें नहीं। पीपल एक मात्र ऐसा पेड़ है, जो रात में भी ऑक्सीजन प्रवाहित करता ह

7-: दक्ष‍िण की तरफ सिर करके सोना

दक्ष‍िण की तरफ कोई पैर करके सोता है, तो लोग कहते हैं कि बुरे सपने आयेंगे, भूत प्रेत का साया आ जायेगा, आदि। इसलिये उत्तर की ओर पैर करके सोयें।
वैज्ञानिक तर्क- जब हम उत्तर की ओर सिर करके सोते हैं, तब हमारा शरीर पृथ्वी की चुंबकीय तरंगों की सीध में आ जाता है। शरीर में मौजूद आयरन यानी लोहा दिमाग की ओर संचारित होने लगता है। इससे अलजाइमर, परकिंसन, या दिमाग संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं रक्तचाप भी बढ़ जाता है।

8-सूर्य नमस्कार
हिंदुओं में सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हुए नमस्कार करने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क- पानी के बीच से आने वाली सूर्य की किरणें जब आंखों में पहुंचती हैं, तब हमारी आंखों की रौशनी अच्छी होती है।

9-सिर पर चोटी

हिंदू धर्म में ऋषि मुनी सिर पर चुटिया रखते थे। आज भी लोग रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जिस जगह पर चुटिया रखी जाती है उस जगह पर दिमाग की सारी नसें आकर मिलती हैं। इससे दिमाग स्थ‍िर रहता है और इंसान को क्रोध नहीं आता, सोचने की क्षमता बढ़ती है।

10-व्रत रखना

कोई भी पूजा-पाठ या त्योहार होता है, तो लोग व्रत रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आयुर्वेद के अनुसार व्रत करने से पाचन क्रिया अच्छी होती है और फलाहार लेने से शरीर का डीटॉक्सीफिकेशन होता है, यानी उसमें से खराब तत्व बाहर निकलते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार व्रत करने से कैंसर का खतरा कम होता है। हृदय संबंधी रोगों, मधुमेह, आदि रोग भी जल्दी नहीं लगते।

11-चरण स्पर्श करना

हिंदू मान्यता के अनुसार जब भी आप किसी बड़े से मिलें, तो उसके चरण स्पर्श करें। यह हम बच्चों को भी सिखाते हैं, ताकि वे बड़ों का आदर करें।
वैज्ञानिक तर्क- मस्त‍िष्क से निकलने वाली ऊर्जा हाथों और सामने वाले पैरों से होते हुए एक चक्र पूरा करती है। इसे कॉसमिक एनर्जी का प्रवाह कहते हैं। इसमें दो प्रकार से ऊर्जा का प्रवाह होता है, या तो बड़े के पैरों से होते हुए छोटे के हाथों तक या फिर छोटे के हाथों से बड़ों के पैरों तक।

12-क्यों लगाया जाता है सिंदूर

शादीशुदा हिंदू महिलाएं सिंदूर लगाती हैं।
वैज्ञानिक तर्क- सिंदूर में हल्दी, चूना और मरकरी होता है। यह मिश्रण शरीर के रक्तचाप को नियंत्रित करता है। चूंकि इससे यौन उत्तेजनाएं भी बढ़ती हैं, इसीलिये विधवा औरतों के लिये सिंदूर लगाना वर्जित है। इससे स्ट्रेस कम होता है।

13- तुलसी के पेड़ की पूजा
तुलसी की पूजा करने से घर में समृद्ध‍ि आती है। सुख शांति बनी रहती है।
वैज्ञानिक तर्क- तुलसी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। लिहाजा अगर घर में पेड़ होगा, तो इसकी पत्त‍ियों का इस्तेमाल भी होगा और उससे बीमारियां दूर होती हैं।

अगर पसंद आया तो शेयर कीजिये
अगर हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क आपको वाकई में पसंद आये हैं, तो इस लेख को शेयर कीजिये, ताकि आगे से कोई भी इस परम्परा को ढकोसला न कहे।

THE TRUTH OF LIFE

एक राजा का दरबार लगा हुआ था। क्योंकि सर्दी का दिन था, इसीलिये राजा का दरबार खुले में बैठा था। पूरी आम सभा सुबह की धूप मे बैठी थीl महाराज ने सिंहासन के सामने एक टेबल जैसी कोई कीमती चीज रखी थी। पंडित लोग दीवान आदि सभी दरबार में बैठे थे ।
राजा के परिवार के सदस्य भी बैठे थे।
🚶🏃उसी समय एक व्यक्ति आया और प्रवेश माँगा। प्रवेश मिल गया तो उसने कहा, मेरे पास दो वस्तुएँ हैं, मै हर राज्य के राजा के पास जाता हूँ और अपनी बात रखता हूँ, कोई परख नही पाता, सब हार जाते है और मैं विजेता बनकर घूम रहा हूँ ।
अब आपके नगर मे आया हूँ।
राजा ने बुलाया और कहा, क्या बात है ?
तो उसने दोनों वस्तुयें टेबल पर रख दीं। बिल्कुल समान आकार समान रुप रंग, समान प्रकाश, सब कुछ नख शिख समान। राजा ने कहा, ये दोनों वस्तुएँ एक हैं, तो उस व्यक्ति ने कहा, हाँ दिखाई तो एक सी देती है लेकिन हैं भिन्न। इनमें से एक है बहुत कीमती हीरा और एक है काँच का टुकडा, लेकिन रूप रंग सब एक है। कोई आज तक परख नही पाया कि कौन सा हीरा है और कौन सा काँच? कोई परख कर बताये कि ये हीरा है या काँच। अगर परख खरी निकली तो मैं हार जाऊँगा और यह कीमती हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी में जमा करवा दूँगा, यदि कोई न पहचान पाया तो इस हीरे की जो कीमत है उतनी धनराशि आपको मुझे देनी होगी। इसी प्रकार मैं कई राज्यों से जीतता आया हूँ।
राजा ने कहा- मैं तो नहीं परख सकूंगा।
दीवान बोले- हम भी हिम्मत नही कर सकते, क्योंकि दोनो बिल्कुल समान है।
सब हारे, कोई हिम्मत नही जुटा पाया। हारने पर पैसे देने पडेंगे, इसका कोई सवाल नही क्योंकि राजा के पास बहुत धन है। राजा की प्रतिष्ठा गिर जायेगी, इसका सबको भय था।
कोई व्यक्ति पहचान नही पाया। आखिरकार पीछे थोडी हलचल हुई । एक अंधा आदमी हाथ मे लाठी लेकर उठा। उसने कहा, मुझे महाराज के पास ले चलो, मैंने सब बाते सुनी हैं और यह भी सुना कि कोई परख नहीं पा रहा है। एक अवसर मुझे भी दो। एक आदमी के सहारे वह राजा के पास पहुचा उसने राजा से प्रार्थना की- मैं तो जनम से अंधा हूँ फिर भी मुझे एक अवसर दिया जाये जिससे मैं भी एक बार अपनी बुद्धि को परखूँ और हो सकता है कि सफल भी हो जाऊँ और यदि सफल न भी हुआ तो वैसे भी आप तो हारे ही हैं।
राजा को लगा कि इसे अवसर देने मे क्या हर्ज है। राजा ने कहा- ठीक है। तो उस अंधे आदमी को दोनों चीजें छुआ दी गयी और पूछा गया इसमे कौन सा हीरा है और कौन सा काँच? यही परखना है।
कथा कहती है कि उस आदमी ने एक मिनट मे कह दिया कि यह हीरा है और यह काँच। जो आदमी इतने राज्यों को जीतकर आया था वह नतमस्तक हो गया और बोला सही है, आपने पहचान लिया धन्य हो आप। अपने वचन के मुताबिक यह हीरा मैं आपके राज्य की तिजोरी मे दे रहा हूँ। सब बहुत खुश हो गये और जो आदमी आया था वह भी बहुत प्रसन्न हुआ कि कम से कम कोई तो मिला परखने वाला। राजा और अन्य सभी लोगो ने उस अंधे व्यक्ति से एक ही जिज्ञासा जताई कि, 'तुमने यह कैसे पहचाना कि यह हीरा है और वह काँच?'
उस अंधे ने कहा- सीधी सी बात है मालिक, धूप में हम सब बैठे हैं, मैंने दोनो को छुआ। जो ठंडा रहा वह हीरा, जो गरम हो गया वह काँच।

जीवन में भी देखना जो बात बात में गरम हो जाये, उलझ जाये वह काँच और जो विपरीत परिस्थिति मे भी ठंडा रहे वह हीरा है..!💎💎jai shri ram! jai jai shri ram! !

Wednesday, August 5, 2015

કક્કો

ક – કહે છે કલેશ ન કરો
ખ – કહે છે ખરાબ ન કરો
ગ – કહે છે ગર્વ ન કરો
ઘ – કહે છે ઘમંડ ન કરો
ચ – કહે છે ચિંતા ન કરો
છ – કહે છે છળથી દૂર રહો
જ – કહે છે જવાબદારી નિભાવો
ઝ – કહે છે ઝઘડો ન કરો
ટ – કહે છે ટીકા ન કરો
ઠ – કહે છે ઠગાઇ ન કરો
ડ – કહે છે કયારેય ડરપોક ન બનો
ઢ – કહે છે કયારેય ‘ઢ’ ન બનો
ત– કહે છે બીજાને તુચ્છકારો નહીં
થ – કહે છે થાકો નહીં
દ – કહે છે દીલાવર બનો
ધ – કહે છે ધમાલ ન કરો
ન – કહે છે નમ્ર બનો
પ – કહે છે પ્રેમાળ બનો
ફ – કહે છે ફુલાઇ ન જાઓ
બ – કહે છે બગાડ ન કરો
ભ – કહે છે ભારરૂપ ન બનો
મ – કહે છે મધૂર બનો
ય – કહે છે યશસ્વી બનો
ર – કહે છે રાગ ન કરો
લ – કહે છે લોભી ન બનો
વ – કહે છે વેર ન રાખો
શ – કહે છે કોઇને શત્રુ ન માનો
સ – કહે છે હંમેશા સાચુ બોલો
ષ – કહે છે હંમેશા ષટ્કાયના જીવની રક્ષા કરો
હ – કહે છે હંમેશા હસતા રહો
ક્ષ – કહે છે ક્ષમા આપતા શીખો…! ♥♥
આપણો આ કક્કો પસંદ આવ્યો હોય તો Share કરી આપણી માતૃભાષા દુનિયામાં ફેલાવવા જરૂર મદદ કરજો

Tuesday, August 4, 2015

खुद पर विश्वास

Nice Story

अमेरिका की बात हैं. एक युवक को व्यापार में बहुत नुकसान उठाना पड़ा.

उसपर बहुत कर्ज चढ़ गया, तमाम जमीन जायदाद गिरवी रखना पड़ी . दोस्तों ने भी मुंह फेर लिया,

जाहिर हैं वह बहुत हताश था. कही से कोई राह नहीं सूझ रही थी.

आशा की कोई किरण दिखाई न देती थी.

एक दिन वह एक park में बैठा अपनी परिस्थितियो पर चिंता कर रहा था.

तभी एक बुजुर्ग वहां पहुंचे. कपड़ो से और चेहरे से वे काफी अमीर लग रहे थे.

बुजुर्ग ने चिंता का कारण पूछा तो उसने अपनी सारी कहानी बता दी.

बुजुर्ग बोले -” चिंता मत करो. मेरा नाम John D. Rockefeller है.
मैं तुम्हे नहीं जानता,पर तुम मुझे सच्चे और ईमानदार लग रहे हो. इसलिए मैं तुम्हे दस लाख डॉलर का कर्ज देने को तैयार हूँ.”

फिर जेब से checkbook निकाल कर उन्होंने रकम दर्ज की और उस व्यक्ति को देते हुए बोले, “नौजवान, आज से ठीक एक साल बाद हम ठीक इसी जगह मिलेंगे. तब तुम मेरा कर्ज चुका देना.”

इतना कहकर वो चले गए.

युवक shocked था. Rockefeller
तब america के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे.

युवक को तो भरोसा ही नहीं हो रहा था की उसकी लगभग सारी मुश्किल हल हो गयी.

उसके पैरो को पंख लग गये.

घर पहुंचकर वह अपने कर्जो का हिसाब लगाने लगा.

बीसवी सदी की शुरुआत में 10 लाख डॉलर बहुत बड़ी धनराशि होती थी और आज भी है.

अचानक उसके मन में ख्याल आया. उसने सोचा एक अपरिचित व्यक्ति ने मुझपे भरोसा किया, पर मैं खुद पर भरोसा नहीं कर रहा हूँ.

यह ख्याल आते ही उसने चेक को संभाल कर रख लिया.

उसने निश्चय कर लिया की पहले वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगा,
पूरी मेहनत करेगा की इस मुश्किल से
निकल जाए. उसके बाद भी अगर कोई चारा न बचे तो वो check use करेगा.

उस दिन के बाद युवक ने खुद को झोंक दिया.

बस एक ही धुन थी,

किसी तरह सारे कर्ज चुकाकर अपनी प्रतिष्ठा को फिर से पाना हैं.

उसकी कोशिशे रंग लाने लगी. कारोबार उबरने लगा, कर्ज चुकने लगा. साल भर बाद तो वो पहले से भी अच्छी स्तिथि में था.

निर्धारित दिन ठीक समय वह बगीचे में पहुँच गया.

वह चेक लेकर Rockefeller की राह देख रहा था

की वे दूर से आते दिखे.

जब वे पास पहुंचे तो युवक ने बड़ी श्रद्धा से उनका अभिवादन किया.

उनकी ओर चेक बढाकर उसने कुछ कहने के लिए मुंह खोल ही था की एक नर्स भागते हुए आई

और

झपट्टा मरकर वृद्ध को पकड़ लिया.

युवक हैरान रह गया.

नर्स बोली, “यह पागल बार बार पागलखाने से भाग जाता हैं

और

लोगो को जॉन डी . Rockefeller के रूप में check बाँटता फिरता हैं. ”

अब वह युवक पहले से भी ज्यादा हैरान रह गया.

जिस check के बल पर उसने अपना पूरा डूबता कारोबार फिर से खड़ा किया,वह

फर्जी था.

पर यह बात जरुर साबित हुई की वास्तविक जीत हमारे इरादे , हौंसले और प्रयास में ही होती हैं.I

हम सभी यदि खुद पर विश्वास रखे तो यक़ीनन

किसी भी असुविधा से, situation से निपट सकते है.


" हमेशा हँसते रहिये,
एक दिन ज़िंदगी भी
आपको परेशान
करते करते थक जाएगी ।"

Think Beyond Infinity.....


Very inspiring story...

Monday, August 3, 2015

TET-2 કામચલાઉ આન્સર કી

TET-2 કામચલાઉ આન્સર કીTET-2 કામચલાઉ આન્સર કી જાહેર થઈ PART-1 ની કામચલાઉ આન્સર કી બધા જ માટે

http://gujarat-education.gov.in/seb/Portal/News/255_1_Part_1_For%20all%20Candidates.pdf 1. PART-2 ની કામચલાઉ આન્સર કી સામાજિક વિજ્ઞાન માટે http://gujarat-education.gov.in/seb/Portal/News/258_1_Part-2_Social%20Science.pdf 2. PART-2 ની કામચલાઉ આન્સર કી ગણિત -વિજ્ઞાન માટે

http://gujarat-education.gov.in/seb/Portal/News/257_1_Part-2_Maths_Science.pdf 3.

PART-2 ની કામચલાઉ આન્સર કી ભાષા માટે

http://gujarat-education.gov.in/seb/Portal/News/256_1_Part-2_Language.pdf

निर्दोषानंदजी मानवसेवा होस्पिटल

🇨🇭मित्रौ गुजरातमां एक परब समान होस्पिटल धमधमे छे॥ ज्यां आवनारा तमाम दर्दीने तमाम प्रकारनी सारवार तद्दन विनामूल्ये आपवामां आवे छे॥

🇨🇭नानी-मोटी नहीं पण गंभीर बीमारीना मोटा मोटा ओपरेशन पण, कोईपण प्रकारनी फी लीधा विना करी आपवामां आवे छे॥

💥स्वामी निर्दोषानंदजी मानवसेवा ट्रस्ट संचालित,💥

🇨🇭निर्दोषानंदजी मानवसेवा होस्पिटलनी अमे वात करी रह्या छीए

🇨🇭आ होस्पिटल भावनगर जिल्लाना, उमराळा तालुकाना, टींबा गामे (अमदावाद-अमरेली हाईवेने अडीने) आवेली छे॥

🇨🇭निर्दोषानंदजी होस्पिटलमां दर्दीओनी तपास, सोनोग्राफी, एक्स-रे, लेबोरेटरी अने तमाम प्रकारनी दवाओ कोईपण चार्ज विना अपाय छे॥

💥आ उपरांत दर्दीओ तेमज तेमना सगांओने उत्तम प्रकारनुं भोजन तथा रहेवानी सगवड पण आपवामां आवे छे॥
🇨🇭आ तमाम सुविधाओ पण संपूर्ण नि:शुल्क अपाय छे॥
💥भारतभरमां आ रीते संपूर्ण विनामूल्ये सेवा आपता चिकित्सालयो भाग्ये ज जोवा मळे छे॥

🇨🇭निर्दोषानंदजी मानवसेवा होस्पिटलमां,
सारणगांठ, एपेन्डिक्स, थाईरोईड, गर्भाशयना ओपरेशनो, स्तन केन्सर, आंतरडाना ओपरेशन, तथा सरकमसिझन सर्झरी विनामूल्ये थाय छे॥
🇨🇭प्रोफेशनल होस्पिटलोमां जे ओपरेशनो एक लाख रूपिया आपता पण न थाय तेवा ओपरेशनो अहीं एक पण रूपियो लीधा विना करी आपवामां आवे छे॥

🇨🇭अहीं दर महिने सरेराश ७५थी ८० जेटली प्रसुती थाय छे॥

🇨🇭प्रसुती बाद प्रसुताने एक किट अपाय छे॥ जेमां चोख्खु घी-गोળ अने लोट तेमज शिरो के राब बनाववा माटे गेस अने वासण होय छे॥

🇨🇭आ उपरांत प्रसुताने रजा आपती वेळा शुद्ध घी नी औषधियुक्त दोढ कीलो सुखडीनुं बोक्स आपवामां आवे छे॥

🇨🇭निर्दोषानंद मानवसेवा होस्पिटलना प्रसुति विभागमां ➖नोर्मल डिलीवरी,

➖सिझेरीयननुं ओपरेशन,

➖गर्भाशयनी कोथळीनुं ओपरेशन,

➖माटी खसी गई होय तेनुं ओपरेशन (Pro-Asse Uterus),

➖स्त्री नसबंधीनुं ओपरेशन (T॥L॥),

➖गर्भाशयनी गांठ अने अंडपींडनी गांठ सहितना ओपरेशननी सुविधा अने सेवा आपवामां आवे छे॥

☀जान्युआरी-२०११थी फेब्रुआरी-२०१३ सुधीमां एटले के २६ मासमां अहीं
🇨🇭१,८७,२६० दर्दीओने ओ॥पी॥डी॥ सारवार विनामूल्ये आपवामां आवी छे॥
🇨🇭कुल मळीने ३३४५ ओपरेशनो करवामां आव्या छे॥

🇨🇭तेमज अन्य विभागोमां पण ४०९९८ दर्दीओने सारवार आपवामां आवी छे॥

🇨🇭आ तमाम सारवार-सुविधाओ उपरांत
💥दर्दीओने लाववा-लई जवा माटे तद्दन राहतदरे एम्बुलन्स सेवा पूरी पाडवामां आवे छे॥

💥तेमज उनाळाળनां समयमां होस्पिटलनी आसपासना विस्तारना लोकोना आरोग्यना रक्षण माटे छाश केन्द्र चलाववामां आवे छे॥

💥तो शियाळा मां उकाळा केन्द्र चलावाय छे॥

🇨🇭आ होस्पिटलमां ई॥एन॥टी॥, युरोलोजीस्ट, फिझिशियन, रेडोयोलोजीस्ट, चेस्ट फिझिशियन, पेथोलोजीस्ट, ओर्थोपेडिक, पीडीयाट्रीक, एनेस्थेटिक, ओप्थाल्मो, आयुर्वेदीक, ओडियोमेट्री जेवा विषयना ख्यातनाम अने स्पेशियालिस्ट डोक्टर्स सेवा आपे छे॥

🇨🇭निर्दोषानंद मानवसेवा ट्रस्ट भावनगर जिल्लाना उमराळा तालुकानुं टींबा गाम॥

Contact :-

+(91)-2843-242444,
+(91)-2843-242044
A 01, Umrala Main Road, Dhola,
Near Timbi Post Office,
Village Timbi,
Bhavnagar - 364320

प्लीझ बधाने फोरवर्ड करजो तो कोइ जरुरतमंदने मदद मळी शके॥hnk

. 🚩 🙏..जय श्री कृष्णा..🙏 🚩
. ♕╔══════════════════╗♕
. ♕║♕ Զเधे ஜ۩۞۩ஜ Զเधे ♕║♕
. ♕╚══════════════════╝♕

कर्मों की आवाज़

🌻🌞🌻
"कर्मों की आवाज़
शब्दों से भी ऊँची होती है...!
"दूसरों को नसीहत देना
तथा आलोचना करना
सबसे आसान काम है।
सबसे मुश्किल काम है
चुप रहना और
आलोचना सुनना...!!"
यह आवश्यक नहीं कि
हर लड़ाई जीती ही जाए।
आवश्यक तो यह है कि
हर हार से कुछ सीखा जाए ।।
🌴🌴🌴🌴🌴

તમારામાં વિશ્વાસ કરો.

હજાર કામ નહીં કરો તો ચાલશે
પણ એક કામ એવું કરજો
જેના માટે દુનિયાએ તમને યાદ કરવા પડે.
જે આવડે છે તેને શ્રેષ્ઠ બનાવવાનો પ્રયત્ન કરો.
આવડે છે તો આવડશે જ
ડગ માંડતા જાવ,
સફળતા મળતી જશે.

તમારામાં વિશ્વાસ કરો.

આવડતને પરિપક્વ બનાવો…

Saturday, August 1, 2015

Happy Friendship Day......

The Truth of Life

चलो कुछ पुराने दोस्तों के
दरवाजे खटखटाते हैं,

देखते हैं उनके पंख थक चुके है
या अभी भी फडफडाते हैं,

हँसते हैं खिलखिलाकर
या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं,

वो सुना देते हैं आपबीती
या केवल सफलताएं ही सुनाते हैं,

हमारा चेहरा देखकर
वो अपनेपन से मुस्कराते हैं,

या घड़ी की ओर देखकर
हमें जाने का वक़्त बताते हैं,

चलो कुछ पुराने दोस्तों के
दरवाजे खटखटाते हैं।

Happy Friendship Day......