The Truth of Life
चलो कुछ पुराने दोस्तों के
दरवाजे खटखटाते हैं,
देखते हैं उनके पंख थक चुके है
या अभी भी फडफडाते हैं,
हँसते हैं खिलखिलाकर
या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं,
वो सुना देते हैं आपबीती
या केवल सफलताएं ही सुनाते हैं,
हमारा चेहरा देखकर
वो अपनेपन से मुस्कराते हैं,
या घड़ी की ओर देखकर
हमें जाने का वक़्त बताते हैं,
चलो कुछ पुराने दोस्तों के
दरवाजे खटखटाते हैं।
Happy Friendship Day......
चलो कुछ पुराने दोस्तों के
दरवाजे खटखटाते हैं,
देखते हैं उनके पंख थक चुके है
या अभी भी फडफडाते हैं,
हँसते हैं खिलखिलाकर
या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं,
वो सुना देते हैं आपबीती
या केवल सफलताएं ही सुनाते हैं,
हमारा चेहरा देखकर
वो अपनेपन से मुस्कराते हैं,
या घड़ी की ओर देखकर
हमें जाने का वक़्त बताते हैं,
चलो कुछ पुराने दोस्तों के
दरवाजे खटखटाते हैं।
Happy Friendship Day......
No comments:
Post a Comment