Thursday, August 25, 2016

जन्माष्टमी

हर त्यौहार हमें कुछ शिक्षा देता है...आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जगह जगह पर मटकी फोड़ कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।ये हमें 2 सीख देते हैं-
*(1)लक्ष्य हमेशा बड़े और ऊँचे होने चाहिए।*

एवं

*(2)लक्ष्य चाहे कितना भी बड़ा और ऊँचा हो आपसी समन्वय, सहयोग, तालमेल और टीम वर्क से उसे हासिल किया जा सकता है।*

ये टीम वर्क आपके और आपके परिवार के,दोस्तों के,समाज के या साथ काम करने वाले साथियों के साथ हो सकता है।
आप जीवन में बड़ी कामयाबी हासिल करें इस विश्वास के साथ ....
जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनायें

posted from Bloggeroid

No comments:

Post a Comment