Monday, January 2, 2017

एक बार *मीठे हलवे की कटोरी* सामने आयी तो ऐसे ही ध्यान आया की इसमें काजू, बादाम,सूजी यह सब तो दिखाई दे रहे हैं पर जिस चीज से इसमें मिठास हैं वह *शक्कर* तो कही नजर ही नही आ रही हैं.....

ठीक ऐसे ही हमारे जीवन में भी कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो दिखाई नही देते पर उनके अपनेपन की मिठास हमारे जीवन को हमेशा आनंदित करती रहती हैं.....!!!

No comments:

Post a Comment