Thursday, November 19, 2015

जिन्द्गी

हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो
क्योंकि
इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है..


माचिस किसी दूसरी चीज
को जलानेसे पहले खुद
को जलाती हैं..!
गुस्सा भी एक माचिस की तरह है..!
यह दुसरो को बरबाद करने से पहले
खुद को बरबाद करता है!!!

📣 आज का कठोर व कङवा सत्य !!
चार रिश्तेदार एक दिशा में
तब ही चलते हैं ,
जब पांचवा कंधे पर हो ।


मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए....
अभिमान मर जाएगा

आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए.....
पत्थर दिल पिघल जाएगा

दांतों को आराम देकर देखिए.........
स्वास्थ्य सुधर जाएगा

जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए.....
क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए......
खुशियों का संसार नज़र आएगा


"कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए
मगर.........
नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी प्रकार..
जिन्दगी में बुरा समय आ जाये तो....
पैसों का उपयोग करना चाहिए मगर........
पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए."

posted from Bloggeroid

No comments:

Post a Comment