Saturday, November 28, 2015

साइबर क्राइम

🔴 साइबर क्राइम 🔴

👉 सुरक्षा की दृष्टि से निम्न Option तुरंत बंद कर दें...!

☝️ Whatsapp की सेटिंग्ज के अंदर MEDIA AUTO DOWNLOAD पर कभी भी टिक न करें |
☝️Whatsapp में PRIVACY ऑप्शन में "Last Seen, Profile Photo, Status" इस ऑप्शन में' EVERY ONE कभी न रखें, केवल MY CONTACT यही ऑप्शन रखें |
☝️Camera 📷 Setting में "GPS Location Info" option को हमेशा 📴 रखें |
☝️Facebook Account में जन्म तारीख व इस जानकारी वाले option पर only me ऐसा ही रखें
इसे Public न करें |
☝️Gmail, Facebook, 💻 Net Banking करते समय कभी Remember Password इस option पर कभी भूल कर भी क्लिक न करें |
☝️ 🏧card में पीछे की तरफ online खरीदी के लिए दिए गए Pin Number को मिटा दें, उसे याद कर लें |
☝️Internet पर Account Open करते समय सभी प्रश्नों के सही सही उत्तर न दें अधिक शब्द वाले उत्तर update करते रहें।

🔴 ऐसे प्राप्त करते हैं पिन नम्बर :-

😇 Hacker's 👺 Facebook से नाम और जन्म तारीख प्राप्त कर लेते है |
😇 इस जानकारी को Incometax विभाग की साइट पर जाकर update करते हैं और वहां से PANCARD व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लेते हैं |
😇 उसके बाद Duplicate Pan Card बनवा लेते है |
😇 फिर Police ठाने में mobile गुमने/ चोरी की सूचना देकर और DUPLICATE PAN CARD लेजाकर Mobile Company से आपके Number का SIM CARD निकलवा लेते हैं,
इसके बाद...

😎 Internet Banking के माध्यम से आपके बैंक Account में छेडछाड करने का प्रयास करते हैं |
😎 बैंक की साइट पर जाकर Forgot My Password इस option पर जाते है |
😎 आगे के option आसानी से पार करते हुए SIM CARD पर Internet Banking का PIN प्राप्त कर लेते हैं |

अपने सभी मित्रों को इसकी जानकारी दें 🙏

जानकारी स्त्रोत: साइबर सेल 👀


आपका दिन मंगलमय हो 💐

posted from Bloggeroid

No comments:

Post a Comment