Thursday, April 14, 2016

उनकी 'परवाह' मत करो,
जिनका 'विश्वास' "वक्त" के साथ बदल जाये..
'परवाह' सदा 'उनकी' करो;
जिनका 'विश्वास' आप पर "तब भी" रहे'
जब आप का "वक्त बदल" जाये.

बारिश की बूँदें, भले ही छोटी हों, लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
ऎसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास निश्चित ही जिन्दगी में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम रहते 🌹आपका दिन खुशियो भरा हो🌹
सुप्रभात्

posted from Bloggeroid

No comments:

Post a Comment